आरयू वेब टीम। मौसम के बदलते तेवर के बीच अगले कुछ दिन तक दिल्ली के मौसम का मिजाज और सर्द रहने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26, 27 और 28 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। पूवार्नुमान के अनुसार 26 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और 26 दिसंबर को बारिश होगी।
इसके अलावा 28 दिसंबर को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, हालांकि तब तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में वृद्धि होगी, जिससे दिल्लीवासियों को उत्तर भारत में शीत लहर से राहत मिलेगी।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह धुंध छाई रही। मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है और सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत रही।
बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 9.30 बजे न्यूनतम और अधिकतम तापमान पांच डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्रर्ता 95 प्रतिशत दर्ज की गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि इस बीच दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 387 पर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ने लगी ठंड, जानें लखनऊ के मौसम का मिजाज
मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ माना जाता है, फिर 401 और 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। हवा में पीए दस और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर बहुत खराब श्रेणी में 368 और 233 दर्ज किया गया। एक्यूआई दिन भर में कम मिश्रण (वेंटिलेशन) के कारण वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दशार्ता रहा।