आरयू संवाददात,
शामली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव मौर्या के साथ गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने शामली पहुंचे। राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सपा को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा कि पिछली सरकार में दहशत का माहौल था। लोगों को पलायन के लिए मजबूर थे। पिछली सरकार ने सही से अपना काम नहीं किया। अगर किया होता तो बाबू हुकुम सिंह को पलायान का मुद्दा उठाकर प्रदर्शन नहीं करना पड़ता।
यह भी पढ़ें- योगी ने बोला अखिलेश पर हमला, मुजफ्फरनगर दंगों के खून से सने हैं हाथ
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने दंगा कराने के लिए कई हथकंडे भी अपनाएं। सपा सरकार कार्यकाल का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि इनकी सरकार ने संगीत सोम व संजीव बालियान जैसे भाजपा नेताओं को साजिश के तहत जेल भेजने की कोशिश की। इतना ही नहीं सपा सरकार में कैराना में अराजकता फैलाई गई, लेकिन हम कानून के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हमारी सरकार में अपहरणकर्ता और दबंगई करने वाले घुटने टेक रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सपा-रालोद ने फाइनल किए कैराना और नूरपुर प्रत्याशियों के नाम
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के गन्ना और जिन्ना वाले बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना हमारा मुद्दा है। किसानों के लिए काम हम करेंगे, लेकिन हम जिन्ना की तस्वीर भी नहीं लगने देंगे।
बता दें कि शामली में लोकसभा सीट और नूरपुर में विधानसभा सीट पर चुनाव 28 मई को होगा। जबकि मतगणना के लिए 31 मई की तारीख तय की गई है। वहीं गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद भाजपा किसी भी कीमत पर कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट गंवाना नहीं चाहती है। इसके लिए बीजेपी के राजनीतिज्ञों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कैराना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को जनता से वोट करने की अपील की।
यह भी पढ़ें- योगी का विरोधियों पर हमला, चोरों को अच्छी नहीं लगती चांदनी रात