प्रधानमंत्री दलित व पिछड़ों को समान्‍य जीवन जीने का प्रदान कर रहे अधिकार तो विपक्ष को हो रही परेशानी: स्‍वतंत्र देव

नागरिकता देने के लिए

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में सताये जा रहे हमारे पिछड़े व दलित वर्ग के भाइयों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। आजादी के समय गरीब हिंदू, सिख, बौद्ध आदि वहां से निकल नहीं पाये थे, जिन्होंने बाद में कट्टरपंथियों के अत्याचार से डरकर वहां से पलायन किया और अब भारत में शरणार्थी बन कर रह रहे हैं।

ये बातें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री आदर्श गांव डोमरी, सुजाबाद में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित जन-जागरण अभियान कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कही।

सीएए के समर्थने बोलते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि ऐसे सभी हमारे दलित, पिछड़े समाज के भाईयों को मोदी जी ने कानून बनाकर भारत में सामान्य जीवन जीने का अधिकार प्रदान किया है। तो उसमें भी विपक्ष को परेशानी है।

इससे पहले आज स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी में ग्राम स्वराज अभियान के प्रवासियों की बैठक में कहा कि कार्यकर्ताओं के आचरण एवं व्यवहार से ही संगठन मजबूत होता है। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए हटाया तो अब देश का हर नागरिक कश्मीर में रह सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों में हताशा बढ़ती जा रही हैं क्‍योंकि मोदी सरकार एक-एक कर सभी समस्याओं का समाधान करती जा रही। भविष्य में विघटनकारी राजनीतिक पार्टियों के पास कोई मुद्दा ही नहीं रहेगा।

प्रदेश अध्‍यक्ष मोदी के साथ ही योगी का भी जिक्र करते हुए बैठक में बोले कि मोदी और योगी जी गरीबों के लिए जीते हैं, उन्हें अपने परिवार के लिए कोठियों की चिंता नहीं है। उन्हें गरीबों व किसानों की चिंता है। स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी कैंटोमेंट में ग्राम स्वराज प्रवासी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत गांव-गांव में किये गये संपर्क के बारे में भी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें- वाराणसी रैली में योगी ने कहा, CAA का विरोध है देश के खिलाफ षडयंत्र

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि समय-समय पर कार्यकर्ताओं के कार्यशैली की समीक्षा होनी चाहिए और यह समीक्षा विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों व अभियानों के द्वारा होती है। उन्होंने कहा कि पद की पूजा नहीं होती है, पद आज है तो कल नहीं रहेगा। आचरण व व्यवहार की पूजा सदैव होती है।

बैठक में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्‍वकर्मा व अन्‍य मौजूद रहें।