सिविल पहुंचे सीएम योगी ने जाना लिवाना अग्निकांड के घायलों का हाल, CP व मंडलायुक्‍त को दिए जांच के निर्देश

लिवाना अग्निकांड
घायल का मुख्‍यमंत्री को हाल बताते डॉक्‍टर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लिवाना होटला अग्निकांड में झुलसे व दम घुटने से भर्ती लोगों का हाल जानने आज सुबह सीएम योगी भी सिविल अस्‍पताल पहुंचें। यहां उन्‍होंने घायला से बातचीत कर उनका हाल जानने के साथ ही अधिकारियों को सभी घायलों का मुफ्त व बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।

वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आज सुबह ही आग्निकांड के गहन जांच की जिम्‍मेदारी पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ एसबी शिरोडकर व मंडलायुक्‍त/एलडीए अध्‍यक्ष डॉ. रोशन जैकब को दी है। दोनों अफसर जांच कर रिपोर्ट उन्‍हें देंगे, हालांकि जांच कितने दिनों में पूरी करनी है, इसकी टाइमलाइन नहीं तय की गयी है।

यह भी पढ़ें- करप्‍शन की बुनियाद पर खड़ा था आग लगने पर मौत के गैस चेंबर में तब्‍दील होने वाला होटल लिवाना, इंजीनियरों को दोषी मान LDA ने भेजी शासन को रिपेार्ट

दोनों कमिश्‍नर की संयुक्‍त जांच के संबंध में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आज दोपहर एक आदेश भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पुलिस कमिश्‍नर एसबी शिरोडकर व मंडलायुक्‍त रोशन जैकब जांच कर तत्‍काल आख्‍या शासन को उपलब्‍ध कराएं।

यह भी पढ़ें- सात बेकसूरों की जान लेने वाले अग्निकांड की जांच को अफसरों ने बनाया मजाक, दोषियों पर कार्रवाई के लिए 50 महीना पड़ा कम, मंशा-क्षमता पर उठें सवाल, LDA से फाइल भी गायब!

वहीं लखनऊ के सांसद व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर अफसोस जाहिर किया है। राजनाथ सिंह ने आज सुबह कहा है कि लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी प्राप्त हुई। स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्‍वर से कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्‍टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी