आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (यूपी टीईटी) परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए एक अच्छी खबर है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी किया गया है। यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी है। जिसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं।
इसके लिए अभ्यर्थी Updeled.Gov.In पर यहां से क्लिक करें और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
यूपी टीईटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निर्धारित तरीकों को नीचे आसान शब्दों में जानें-
1- आधिकारिक वेबसाइट Updeled.Gov.In पर जाएं।
2- होमपेज पर दिख रहे यूपी टीईटी 2021 के सेक्शन पर क्लिक करें।
3- नये पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें।
4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।
5- एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूरी निकाल लें।
यह भी पढ़ें- अब आजीवन वैध होगा UPTET का प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री ने दिया अफसरों को खास निर्देश
वहीं परीक्षा 28 नवंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार कक्षा एक से पांच तक पढ़ाना चाहते हैं वे पेपर एक के लिए उपस्थित होंगे और जो उम्मीदवार कक्षा छह से आठ तक पढ़ाना चाहते हैं, वे पेपर दो के लिए उपस्थित होंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ वैध आईडी प्रूफ लेकर परीक्षा में शामिल होना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।