CM कमलनाथ के पूर्व OSD और सलाहकार के घर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग
छापे के दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी।

आरयू वेब टीम। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पूर्व ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित घर और पूर्व सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर रविवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। कहा जा रहा है  छापेमारी हवाले के जरिए धन के लेन-देन के सिलसिले में की गई है। आयकर विभाग की टीम ने नौ करोड़ रुपये बरामद किए हैं।

आयकर विभाग के करीब 200 अधिकारियों की टीम ने रविवार तड़के तीन बजे इन परिसरों पर छापेमारी शुरू की दोपहर तक नकदी बरामद की गई है। दावा किया जा रहा है कि छापेमारी मौजूदा चुनावी सीजन में संदिग्ध हवाला धन की आवाजाही और कर चोरी के लिए की गई है। हालांकि छापेमारी को राजनीत से प्रेरित भी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- तेज तर्रार IAS अफसर बी चन्‍द्रकला के घर CBI ने मारा छापा, अवैध खनन के मामले में टीम ने 12 जगह की कार्रवाई, FIR भी दर्ज

आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के 50 ठिकानों पर छापे मारे हैं। वहीं आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम दिल्ली से कक्कड़ के इंदौर के पोश इलाके विजय नगर में स्थित घर तड़के तीन बजे पहुंची और वहां तलाशी शुरू कर दी।

विभाग के सूत्रों ने बताया कि दो अधिकारियों ने चुनाव के दौरान हवाले के जरिए धन का लेनदेन किया है। बताया यह भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही दोनों अधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें- पूर्व वित्‍त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम के आवास पर ED का छापा

अधिकारियों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने इंदौर, भोपाल और दिल्ली (ग्रीन पार्क) में छापेमारी की। जिन लोगों पर छापेमारी की गई उनमें कमलनाथ के पूर्व विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी और उनके रिश्तेदार से जुड़ी कंपनी मोजर बेयर और उनके भांजे रातुल पुरी की कंपनी शामिल है। वहीं कोलकाता के कारोबारी पारस लाल लोढ़ा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

बता दें कि कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। उन्हें गत दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रतलाम के निवर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया जब केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में मंत्री थे, तब कक्कड़ उनके भी ओएसडी रहे थे। कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें- अपने मंत्री के घर CBI की रेड से खफा केजरीवाल ने बोला मोदी सरकार पर हमला