आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार न तो खुद काम करती है और न दूसरों को करने देती है। शराब घोटाले का पूरा केस फर्जी है। डरा धमकाकर लोगों से बयान लिए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन बाद ये लोग एक और नया केस लेकर आएंगे।
केजरीवाल ने कहा-‘हमारी इतनी जांच कराई कुछ नहीं निकला, बस घोटाले की बात इन लोगों ने की कुछ नहीं निकला, स्कूल घोटाले की बात की लेकिन कुछ नहीं निकला। अब ये धीरे-धीरे एक नया घोटाला सामने ले आएंगे। शराब घोटाला भी फर्जी है। एक पैसे का भी लेन-देन नहीं हुआ है।’
सीएम ने कहा-‘इन्होंने एजेंसीज में उलझा कर रखना है। न खुद कुछ करेंगे और दूसरों को काम करने देंगे। दिल्ली में इतने काम हो रहे है। आपका बड़प्पन इस बात में है कि केजरीवाल ने हजार पुल बनाए तो आप उससे ज्यादा बनाओ, लेकिन ये 24 घंटे एजेंसी-एजेंसी का डर बनाए रखते हैं। डरा धमकाकर किसी की पार्टी तोड़ दी, किसी को जेल भेज दिया, किसी की सरकार गिरा दी। ये देश में क्या चल रहा है?
इससे पहले संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह बीजेपी की हताशा का नतीजा है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी “एक कट्टर ईमानदार पार्टी” है। उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि ईमानदारी का रास्ता कठिन होता है। यदि हम उनकी तरह बेईमान हो जाएं तो हमारी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल का दावा, पूरा शराब घोटाला ही झूठा, ईमानदार पार्टी को बदनाम करने का भाजपा कर रही प्रयास
साथ ही कहा कि हम कट्टर ईमानदार हैं और इसीलिए ये समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।” केजरीवाल ने कहा, “उनकी सबसे बड़ी चिढ़ यह है कि वे ऊपर से नीचे तक भ्रष्ट हैं और हमारी ईमानदारी का उनके पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने यह कहकर हमें बदनाम करने की कोशिश की कि केजरीवाल बस घोटाले, बिजली घोटले, पानी घोटाले में शामिल हैं।’’
वहीं भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच के तहत 1,000 से अधिक छापे मारे गए हैं, लेकिन गलत तरीके से अर्जित संपत्ति का एक पैसा भी नहीं मिला है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनके (संजय सिंह) पिता ने मुझे बताया कि उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। चुनाव आ रहे हैं और वे ‘इंडिया’ गठबंधन के गठन के बाद से ही उससे परेशान हैं।’’