जहरीली शराब कांड: CM ने दिए जांच के आदेश, कहा दोषियों को नहीं जाएगा बख्‍शा, CO-इंस्‍पेक्‍टर व आबकारी अधिकारी निलंबित, पावर हाउस से बुझा था घरों का चिराग

पावर हाउस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की जान जाने और दर्जनों ग्रामीणों की हालत बिगड़ने पर सूबे की राजधानी लखनऊ में भी हड़कंप मचा हुआ है। घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जांच के आदेश देने के साथ ही कहा है कि दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ पवन गौतम, इंस्‍पेक्‍टर रामनगर राजेश कुमार को डीजीपी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी शिव नारायण दूबे को भी सस्‍पेंड कर दिया है। इसके अलवा इस मामले में तीन हेड कांस्‍टेबल और इलाके के पांच सिपाहियों को भी सस्‍पेंड किया गया है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी: इंस्‍पेक्‍टर व मुंशी से त्रस्‍त महिला सिपाही ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई पूरी कहानी, आप भी पढ़ें

इस मामले में सीएम योगी ने कहा कि बाराबंकी जनपद में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बाराबंकी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी जहरीली शराब कांड: CM ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख के आर्थिक सहायता की घोषणा

वहीं एसपी बाराबंकी अजय साहनी ने बताया कि सोमवार की शाम कुछ ग्रामीणों ने दानवीर सिंह की देसी शराब की दुकान से ‘पावर हाउस’ नाम की देशी शराब की बोतल खरीदकर शराब पी थी। जिसके बाद आज सुबह उन्‍हें पेट दर्द व अन्‍य शिकायतें हुई थी। अब तक की सूचना के अनुसार पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं हालात बिगड़ने पर ग्रामीणों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराने के साथ ही अन्‍‍‍य लोगों को लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।

दुकान की गयी सील, गिरफ्तारी में लगी पुलिस की तीन टीमें

दुकानमालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शराब की दुकान को सील कर दिया गया है। साथ ही आरोपति की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगायी गयीं हैं। वहीं इंस्‍पेक्‍टर रामनगर को निलंबित करने के साथ ही आबकारी इंस्‍पेक्‍टर व अन्‍य के निलंबन के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गयी है।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- बाराबंकी में फिर टूटा जहरीली शराब का कहर, तीन सगे भाईयों व पिता समेत दस की मौत, कई भर्ती