जीत का आभार जतानें काशी पहुंचे PM का हुआ भव्‍य स्‍वागत, विश्‍वनाथ मंदिर में मोदी ने अमित शाह व योगी के साथ किया दर्शन

चौकाघाट
मंदिर में पूजा करते पीएम साथ में अमित शाह व योगी।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। काशी से दूसरी बार सांसद चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पहली बार काशी पहुंचे जहां उन्‍होंने भगवान भोले नाथ के दर्शन किया। इस दौरान मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम पुलिस लाइन से चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बांसफाटक होते हुए मंदिर पहुंचें। जहां कार से ही उन्‍होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम के स्वागत में चौराहों को सजाया गया है। उनके रास्‍तें में पड़ने वाले हर चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा लहराकर पीएम का स्वागत किया।

काशी पहुंचे मोदी ने अपने इस एकदिवसीय दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन से की। मंदिर पहुंचे पीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा शुरू की। उन्‍होंने काशी विश्‍वनाथ मंदिर पहुंचे जहां गर्भ गृह में षोडसोपचार पूजन किया। प्रधानमंत्री सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आए, जहां से वह सड़क मार्ग के जरिये निकले। इस दौरान उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा।

यह भी पढ़ें- 30 मई को मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

कड़ी सुरक्षा के बीच गुजर रहे काफिले में मोदी की झलक पाने के लिये लोग सड़कों के दोनों ओर और छतों पर भी खड़े नजर आये और कारवां पर फूलों की बारिश की। इसके अलावा कलाकारों ने मोदी के स्वागत के लिए सड़कों पर नृत्य किया। मोदी पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गये।

इस बार पीएम को चार लाख 79 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल हुई। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उत्‍तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- सैयदराजा में बोले महेंद्र पांडेय, गंगा को साफ करने में जी जान से जुटे हैं प्रधानमंत्री, विपक्ष पर भी साधा निशाना

साल 2014 में वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री 21वीं बार काशी आए हैं। उनके शाही स्वागत के लिए लगभग सात क्विंटल गुलाब और अन्य फूलों का इंतजाम किया गया है।

यह भी पढ़ें- काल भैरव के दर्शन व कार्यकर्ताओं के संबोधन के बाद पीएम ने वाराणसी में दाखिल किया नामांकन