आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जनता की समस्याओं के निपटारे को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें व शिकायत लेकर आए कोई भी फरियादी निराश होकर नहीं लौटना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही योगी ने जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को अपने सरकारी मोबाइल (सीयूजी) नंबर पर आने वाली सभी कॉल खुद रिसीव करने व जवाब देने का निर्देश दिया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा। वहीं निर्देश के बाद अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। मुख्यमंत्री के इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें- CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, कोविड-19 को लेकर डीएम व सीएमओ रहे अति सक्रिय
नई व्यवस्था में जिलों में तैनात डीएम, एसपी और एसएसपी की कार्यशैली की निगरानी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी। इस सिलसिले में सीएम योगी ने कहा है कि सरकार जनता के लिए है, ऐसे में जनता की सुविधा, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता में है।
उन्होंने जिलों में तैनात अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रभावी और जल्द निपटारे के लिए कार्यालय में अधिक से अधिक समय बिताने को कहा। साथ ही समस्या या शिकायत लेकर आने वाले व्यक्तियों के साथ उचित व्यवहार करने और समाधान देने के लिए भी कहा गया। अधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।