आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुरादाबाद पहुंचे, जहां सीएम ने बिलारी के पीपली गांव में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बटन दबाकर विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी हो गई है, उन्होंने ने ग से गणेश को ग से गधा पढ़वाया, ये पढ़ा कर गणपति की अपमान करने का काम किया है।
योगी ने कहा कि सपा के जीवन का हिस्सा था नकल कराना। उन्होंने नकल कराकर युवाओं और पीढ़ी को खोखला किया। सपा को शिक्षा का मॉडल देखना है तो अटल आवासीय स्कूल देखें। हमने एक लाख 54 हजार विद्यालयों की काया बदली। सपा ने हमें एक लाख 54 हजार जर्जर स्कूल दिए, भवन कब गिर जाए, पता नहीं था। स्कूल में बच्चों के लिए टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं थी। हमने कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों की काया बदली।
सीएम योगी ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी, लैब्स, स्मार्ट क्लास हमने स्कूलों को दिए, जो विद्यालय बचे हैं हम वहां भी आधुनिक शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं। हमने कल्याण सिंह की भाजपा सरकार में ग से गणेश पढ़ाया तो विरोध किया। तब सपा ने कहा- ग से गणेश नहीं, ग गधा होता है। समाजवादी पार्टी ने गणपति की अवमानना की, इसीलिए उनकी बुद्धि गधे जैसी हो गई है।
यह भी पढ़ें- जयंती पर जनेश्वर मिश्र को याद कर बोले अखिलेश, समाजवादी सिद्धांतों से ही कम हो सकती है बेरोजगारी-महंगाई
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह समेत बीजेपी के कई नेता और जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे। पीपली गांव के बाद सीएम मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचे और इसके बाद सीएम का 24 बटालियन पीएसी ग्राउंड पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। रात को मुख्यमंत्री मुरादाबाद में ही रुकेंगे और कल गुरुवार को संभल जाएंगे।