आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तमाम प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहें कोरोना वायारस से संक्रमितों के आंकड़े के बाद अब योगी सरकार ने अपना रुख और कड़ा करने का मना बना लिया है। आज सामने आए कोरोना वायरस के 21 नए संक्रमितों के बाद जहां यूपी में इनकी कुल संख्या बढ़कर 431 हो गयी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शासन व पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अब लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
आज शाम लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण केंद्रों व बैंकों समेत पूरे उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉट स्पॉट आज रात से पूरी तरह सील
वहीं अवनीश अवस्थी ने यूपी के 15 जिलों में सील किए गए हॉट स्पॉट के बारे में कहा कि सीएम ने आज निर्देश दिया है कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया जाये, आवागमन को पूरी सख्ती से प्रतिबंधित करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाये।
मेडिकल, सेनेटाइजेशन व डिलीवरी टीमों को मिलेगी हॉट स्पॉट में इंट्री
साथ ही हॉट स्पॉट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनेटाइजेशन एवं डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही आवागमन की अनुमति मिलेगी। उन्होंने बताया की सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सहारनपुर में कोविड-19 जांच की सुविधाओं को बढ़ाया जाये।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में सामने आए COVID-19 के 21 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 431
हॉट स्पॉट के 1,245,81 मकान व 7,58,669 लोग चिन्हित
वही अवनीश अवस्थी ने अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में 121 हॉट स्पॉट चिन्हित करके कार्यवाही की गई है। अब तक 1,24,581 मकान चिन्हित करते हुए 7,58,669 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। हॉट स्पॉट क्षेत्र में 308 कोरोना पॉजिटिव हैं एवं 1516 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 1433 व्यक्ति संस्थागत क्वारेंटाइन में रखे गये हैं।
यह भी पढ़ें- #COVID-19: बसपा सुप्रीमो की इस अपील पर CM योगी ने मायावती को दिया धन्यवाद
प्रदेश के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में रह रहे लोगों को 265 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है। फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 446 वाहन लगाये गये हैं इन क्षेत्रों में 769 व्यक्तियों एवं 453 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।
ज्यादा से ज्यादा लोगों की जाए जांच
सीएम ने आज निर्देश देते हुए कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की जांच की जाए। प्रदेश के हर जनपद में समयबद्ध ढंग से कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन सेंटर स्थापित किये जाए।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने दैनिक वेतन भोगी करीब पांच लाख लोगों के खाते में ट्रांसफर किए एक-एक हजार
मास्क या कपड़े से मुंह नहीं ढकने पर होगी
अपर मुख्य सचिव सूचना के अनुसार चिकित्सा विभाग द्वारा फेस मास्क या चेहरे को कपड़े से ढकना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका पालन नहीं करने वालों पर भी विधिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि संस्थागत क्वारेंटाइन की निर्धारित अवधि पूर्ण कर चुके व्यक्तियों को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में भी रखा जाये। इन व्यक्तियों के लिए राशन की व्यवस्था की जाएगी।