आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने छह सीटों पर मिली जीत पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है। साथ ही योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन एक टीम के रूप में कार्य कर रही।
वहीं मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में जनता को बचाने के लिए सरकार के स्तर पर किए गए प्रयास हों या फिर संगठन ही सेवा, इस संकल्प के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो शानदार कार्य किया है, आज उसका परिणाम उपचुनाव के परिणाम के रूप में सभी के सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनावों के अपने प्रदर्शन को दोहराया है। यह संकेत हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें- CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, कोविड-19 को लेकर डीएम व सीएमओ रहे अति सक्रिय
इस दौरान योगी ने कहा कि जनता के आभार व्यक्त करता हूं कि वे मतदान के लिए आगे आए। उन्होंने पूरी टीम को इस जीत के लिए बधाई दी। साथ ही बोले कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश मे शानदार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें- उपचुनाव: उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर भाजपा जीती, एक पर सपा का कब्जा बरकरार
बिहार में सभी कयासों को दूर करते हुए और उपचुनावों के परिणाम ने फिर साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है। इतना ही नहीं वैश्विक मंच पर देश की प्रतिष्ठा के साथ ही समाज के हर तबके की चिंता को लेकर उठाये गए कदमों पर जनता ने मुहर लगाई है।
आरोप लगाने वालों का निकल गया दीवाला: केशव मौर्या
जीत की बधाई देते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि, जो भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे थे उनकी दीवाली का दीवाला निकल गया। उन्होंने कहा कि ‘गुंडा राज’, ‘माफिया राज’, ‘जंगल राज’ कभी भी उत्तर प्रदेश में नहीं आएगा। यहां ‘राम राज्य’ है और यही होगा। उपचुनाव के परिणाम यही संकेत दे रहे हैं।