आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के शनिवार जारी नतीजों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई है। योगी ने कहा कि इस बार कहीं से भी नकल की खबरें नहीं मिली। परीक्षा पूरी सुचिता के साथ सम्पन्न हुई। उसमें इस तरह का बेहतर परिणाम आना खुशी की बात है। मैं सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख 06 हजार 922 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। परीक्षाएं शांतिपूर्ण और नकलविहीन ढंग से संपन्न हुई, जिसके परिणाम सबके सामने हैं। उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हाईस्कूल का परीक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत से ऊपर और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से ऊपर रहा है। हाईस्कूल में कानपुर के गौतम औऱ इंटरमीडिएट में बागपत की तनु तोमर को प्रथम स्थान हासिल करने पर हार्दिक बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें- #UPBoardResult2019: 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट, जानें जरूरी अपडेट
आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की नकलविहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले हाई स्कूल और इंटर के सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देता हूं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। नकल विहीन परीक्षाएं कराने के साथ सबसे कम समय में परिणाम जारी कराने के लिए परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी लोगों को भी बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा नकल की वजह से नहीं छोड़ी दस लाख छात्रों ने परीक्षा, योगी सरकार पर हमले के साथ गिनाई ये वजहें
इस दौरान योगी ने छात्रों से कहा कि आपमें वह सभी गुण हैं, जो आपको बेहतर से भी बेहतर बना सकता है। आपको सिर्फ सकारात्मक दिशा में सोचना है, यही सकारात्मक दिशा आपको अनंत ऊर्जा प्रदान करेगी। जिससे आपका भविष्य बेहतर बनेगा, कामयाबी आपके कदम चूमेगी।