आरयू वेब टीम। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एम्स में भरर्ती करवाया गया है। उनकी कंडीशन अभी स्टेबल है। राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने की खबर सुनकर उनके फैंस परेशान हो गए और उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू दिल्ली के एक होटल स्थित जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। वह ट्रेडमिल पर थे और अचानक गिर पड़े। राजू श्रीवास्तव को उनके ट्रेनर द्वारा अस्पताल लाया गया और उन्हें दो बार सीपीआर दिया गया। उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था। वह दो दिन तक ऑब्जर्वेशन में रहेंगे और उनकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
राजू श्रीवास्तव के दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो जारी कर राजू का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, “यह सच है कि कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया और अब उनकी तबीयत बहुत अच्छी है। आप सबकी दुआ से ईश्वर की कृपा से बहुत अच्छी तबीयत है और खतरे से बाहर हैं।”
यह भी पढ़ें- कथक सम्राट बिरजू महाराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन
सुनील पाल आगे कहते हैं, “तो राजू भाई आप जल्दी ठीक हो जाएं। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। अच्छे हो जाइए और हम सबके लिए यह खुशी की खबर है कि अब वो बिल्कुल ठीक हैं। बहुत अच्छे हैं।” इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जल्द ठीक हो जाएं राजू श्रीवास्तव भाई जी.. स्वस्थ रहे मैं यही कामना करता हूं।”