आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व कमिश्नर रोशन जैकब ने मंगलवार को एलडीए के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के विकास कार्यों की गुणवत्ता व स्पीड की जमीनी हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण किया। एलडीए के अधिकारी व इंजीनियरों के साथ निरीक्षण में ग्रीन कॉरिडोर व प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का काम सुस्त मिलने पर कमिश्नर का पारा हाई हो गया। रोशन जैकब ने दोनों कामों के ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने के साथ ही संबंधित एक्सईएन का वेतन भी रोकने का मौके पर मौजूद एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को निर्देश दिया। बताते चलें पांच महीने में यह दूसरा मौका है जब ग्रीन कॉरिडोर के ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है।
आज सुबह कमिश्नर रोशन जैकब ग्रीन कॉरिडोर का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं। मौके पर उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर एके सिंह जोन एक व सात के एक्सईएन अजीत कुमार समेत अन्य इंजीनियर और ठेकेदार मौजूद थे।
इस दौरान निर्माण कार्य में नाम मात्र मशीनों व मैनपावर को लगा देख कमिश्नर ने ग्रीन कॉरिडोर की कार्यदायी संस्था मेसर्स भारतीय इन्फ्रा प्राजेक्ट्स लिमिटेड के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि उपकरणों व मैनपावर की संख्या में बढ़ोतरी करें। साथ ही वीसी को रोशन जैकब ने निर्देश दिया कि ग्रीन कॉरिडोर के प्रगति कार्य में धीमी रफ्तार के लिए जिम्मेदार भारतीय इन्फ्रा पर भारी जुर्माना लगाते हुए उसे दंडित करें।
काम नहीं सुधरा तो ब्लैक लिस्ट के साथ FIR
कमिश्नर का गुस्सा इतना पर ही नहीं शांत हुआ। उन्होंने भारतीय इन्फ्रा के अधिकारियों को काम में सुधारने लाने की चेतवानी देते हुए भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उस पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- खेती की जमीन पर चल रहा था कारखाना, शिकायत मिली तो खुद मौके पर पहुंचीं कमिश्नर, खानापूर्ति करने वाले एलडीए JE पर गिरा दी गाज
ग्रीन कॉरिडोर के विकास कार्यों की धीमी प्रगति के लिए आज रोशन जैकब ने जोन सात के एक्सईएन अजीत कुमार को भी दोषी माना। कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता की कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए वीसी को उनका वेतन रोकने का भी निर्देश दिया।
इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बसंतकुज में बन रहे प्रधानमंत्री आवासों का भी निरीक्षण किया। जहां एशिया कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाए जा रहे आवासों की निर्माण गति रोशन जैकब को कम मिली। जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए कमिश्नर ने एशिया कंस्ट्रक्शन पर भी पेनाल्टी लगाने का वीसी को निर्देश दिया। हालांकि शाम तक एलडीए यह नहीं फाइनल कर सका था कि दोनों ठेकेदारों पर कितनी धनराशि का जुर्माना लगाया जाएगा।
जून में वीसी ने लगाया था भारतीय इन्फ्रा पर पांच लाख का जुर्माना
गौरतलब है कि करीब पांच महीना पहले भी ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण के काम में लगायी गयी मेसर्स भारतीय इन्फ्रा प्राजेक्ट्स लिमिटेड पर एलडीए ने पांच लाख का जुर्माना लगाया था। बीती जून में समीक्षा के दौरान भारतीय इन्फ्रा द्वारा मैनपावर कम लगाने व धूल से बचाव के लिए पानी का छिड़काव नहीं करने की बात सामने आने पर उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने यह कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर, काला पहाड़ झील व हेरिटेज जोन के काम में लापरवाही के आरोप में एलडीए ने लगाया तीन ठेकेदारों पर 11 लाख का जुर्माना
प्रेरणा स्थल का काम कमिश्नर को मिला ‘ऑल इज वेल’
आज कमिश्नर बसंत कुंज में बन रहे प्रेरण स्थल का भी निरीक्षण करने पहुंचीं। हालांकि यहां एलडीए के अधिकारियों के लिए राहत की बात यह रही कि कमिश्नर को कैफेटेरिया एरिया ब्लॉक, टॉयलेट ब्लॉक, मेडिटेशन हॉल, योगा सेंटर, म्यूजियम ब्लॉक, सर्विस ब्लॉक, ओपन एयर थिएटर, पार्किंग, हेलीपैड आदि निर्माणधीन कार्यो के निरीक्षण में सबकुछ लगभग ठीक मिला।
सीनियर अफसर से कराएं बसंतकुंज के कामों की मॉनिटरिंग
निर्माणाधीन ग्रीन कॉरिडोर, राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल व प्रधानमंत्री आवास योजना का औचक निरीक्षण करने के साथ ही मंडलायुक्त ने उपाध्यक्ष को निर्देश दिया कि बसंतकुंज के कामों की मॉनिटरिंग एलडीए के किसी सीनियर अफसर से कराएं। रोशन जैकब ने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाते हुए जवाब देही भी तय करें।
फील्ड में निकले अधिकारी, ससमय पूरा कराएं काम
इसके अलावा रोशन जैकब ने योजना से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वह नियमित रूप से फील्ड में निकलें और निर्माणधीन कार्यों की मॉनिटरिंग कर तय समय में गुणवत्ता के साथ काम को पूरा कराएं।