आरयू वेब टीम। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका देते हुए उन्होंने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की।
बताया जा रहा है कि टीएमसी उनको जंगीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है। मुखर्जी 2019 में जंगीपुर सीट से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। इस मौके पर अभिजीत मुखर्जी ने सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं दीदी और अभिषेक के निर्देश पर यहां आया हूं।
टीएमसी में शामिल होने के बाद अभिजीत मुखर्जी ने कहा, “ममता बनर्जी ने जिस तरह बीजेपी की हालिया सांप्रदायिक लहर को रोका, मुझे विश्वास है कि भविष्य में वह दूसरों के समर्थन से पूरे देश में ऐसा ही कर पाएंगी।” उन्होंने कहा, “प्राथमिक सदस्यता के अलावा मुझे कांग्रेस पार्टी के किसी समूह या पद में शामिल नहीं किया गया था। इसलिए, मैं एक सैनिक के रूप में टीएमसी में शामिल हुआ हूं और पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। अखंडता और धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने के लिए काम करूंगा।”
यह भी पढ़ें- भाजपा छोड़ TMC में लौटे मुकुल रॉय,कही ये बातें
वहीं अभिजीत बनर्जी की बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भाई के कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल होने को दुखद बताया है। अभिजीत के कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर लिखा सैड।
बता दें कि अभिजीत और शर्मिष्ठा के बीच कुछ दिनों से पिता प्रणब मुखर्जी को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं पिछले कुछ दिनों से टीएमसी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे थे जिसके बाद उनके पार्टी में जाने के कयास लगाए जाने लगे।