आरयू वेब टीम।
राफेल डील को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर धांधली का आरोप लगाते हुए ऑडियो बम फोड़ा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को एक ऑडियो जारी कर यह दावा किया है कि कुछ ही दिन पहले गोवा कैबिनेट की बैठक में मनोहर पर्रिकर ने राफेल फाइलों से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया। मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता, सारी फाइलें उनके पास हैं।
सुरजेवाला ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की एक बातचीत का ऑडियो जारी करने के साथ ही सवाल भी किया है। उन्होंने कहा कि आखिर मनोहर पर्रिकर के पास राफेल से जुड़ी कौन-सी फाइलों का राज दफ्न है। राफेल की फाइलों में आखिर कौन-सा गड़बड़झाला हुआ है, हालांकि, सुरजेवाला ने गोवा के मंत्री किस व्यक्ति से बात कर रहे हैं इसका खुलासा नहीं किया है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और राफेल खरीद घोटाले से जुड़े पूरे मामले में बीजेपी के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री द्वारा यह कहना राफेल घोटाले के सारे आरोपों की पुष्टि करता है कि राफेल में हर स्तर पर गड़बड़झाला है, जिसके लिए चौकीदार ही जिम्मेदार हैं। सुरजेवाला का यह भी कहना है कि जिस समय 10 अप्रैल 2015 को पेरिस फ्रांस में राफेल डील की घोषणा हुई थी, उस समय भी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा में मछली खरीद रहे थे।
यहां जाने जारी किए गए ऑडियो की बातें-
लीक ऑडियो में सुनिए : गोवा की भाजपा सरकार के मंत्री @visrane ने बातचीत में खुलासा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री @manoharparrikar के पास #RafaleScam से जुड़े राज मौजूद हैं, इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।#RafaleAudioLeak pic.twitter.com/LE9wyyNIeO
— Congress (@INCIndia) January 2, 2019
यह भी पढ़ें- राफेल डील को लेकर राहुल का पलटवार, चौकीदार चोर है, साबित करके रहेंगे हम
वहीं इस मामले पर गोवा सरकार में मंत्री विश्वजीत राणे ने इस ऑडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस ऑडियो को लेकर कंफ्यूज हैं, क्योंकि मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गया हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है। मैंने मुख्यमंत्री को लिखकर इस मामले में जांच की मांग की है। मैंने इस मसले पर कभी किसी से बात नहीं की है।