आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा किये गये भारत बंद को जनता ने खारिज कर दिया है। ये बातें सोमवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में हलवाई समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कही।
भारत बंद को फ्लॉप शो बताते हुए डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष तो बना सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं। क्योंकि पीएम बनने के लिए जनता के समर्थन और आर्शीवाद की आवश्यकता होती है और आज देश की जनता का समर्थन व आर्शीवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।
विरोधियों की खिसक चुकी है जमीन
हमला जारी रखते हुए केशव मौर्या ने कहा कि देश को 48 साल तक लुटने वाला परिवार और कांग्रेस पार्टी देश के गरीबों के जीवन में 48 महीने में सुधार व उनका विकास करने वाले मोदी जी को रोकना चाहते है, क्योंकि जाति के नाम पर वोट मांग कर समाज को बांटने वाली कांग्रेस और उसके सहयोगियों की जमीन खिसक चुकी है।
यह भी पढ़ें- पिछड़ा वर्ग की बैठक में डिप्टी सीएम ने दिया नारा, “विश्वास करो तुम मोदी पर…
उप मुख्यमंत्री ने अन्य विरोधी दलों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग गरीबो-पिछड़ो को अपना वोट बैंक समझकर उनका शोषण करते थे, आज वही वर्ग यह सच्चाई समझ गया है कि उसके अधिकार और देश के चौतरफा विकास की बात अगर कोई करता है तो वह मोदी ही हैं। साथ ही जिन जातियों को कांग्रेस, सपा, बसपा अपना वोट बैंक समझकर उन पर अपना अधिकार समझते थे, अब वहीं वर्ग समाज के कल्याण और देश को सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए पीएम के कामों की तारीफ कर रहा है, बल्कि पूरी दृढ़ता के साथ उनके साथ खड़ा भी है।
बैठक में उप मुख्यमंत्री का स्वागत करने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सांसद राजेश वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सहप्रभारी ब्रज बहादुर, विधायक संजय गुप्ता, पूर्व चेयर मैन रामचन्द्र गुप्ता, नीजर गुप्ता, श्रीमती रेनू गुप्ता, रंजना गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, पुनीत गुप्ता, सुरेश अग्रसेनी, विनय पटेल, विजय गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- हताश और निराश विपक्ष अपना रहा भारत बंद जैसे नकारात्मक तरीके: योगी