आरयू वेब टीम।
रेल मंत्री पीयूष गोयल पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस ने पीयूष गोयल पर आरोप लगाया कि उनके परिवार के कारोबारी हित डिफॉल्टर कंपनियों में रहे हैं। पार्टी ने इस मामले में हितों के टकराव के किसी पहलू की सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा न्यायाधीश से न्यायिक जांच करवाने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदारी की बात तो करते हैं, लेकिन गोयल के परिवार के निवेश मामलों पर चुप है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री ने सार्वजनिक पद पर होने के बावजूद इसका खुलासा नहीं किया है। खेड़ा ने आरोप लगाया कि गोयल की पत्नी की एक कंपनी है, जिसकी शुरुआत एक लाख रुपये की राशि से हुई और इस कंपनी ने 10 साल में ही 30,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
यह भी पढ़ें- मुंबई हादसे पर मोदी ने जताया अफसोस, रेल मंत्री ने की जांच की घोषणा
उन्होने इस निवेश के मामले को अमित शाह के बेटे जय शाह जैसा बताते हुए कहा कि यह ‘जय शाह मॉडल’ तरह का ही मामला है, जिसमें एक कंपनी का कारोबार मोदी सरकार के कार्यकाल में कई गुणा बढ़ता है। कांग्रेस नेता ने मीडिया से कहा, ‘सचाई यही है कि पीयूष गोयल के पद का दुरुपयोग हुआ है इसलिए वो केंद्रीय मंत्री बने रहने के पात्र नहीं हैं।
उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से जांच का आदेश किया जाना चाहिए।’ इस दौरान खेडा ने इस बारे में 11 कंपनियों का ब्यौरा भी दिया जिसमें शिर्डी इंडस्ट्रीज शामिल है। इस कंपनी में गोयल व उनकी पत्नी निदेशक है।
यह भी पढ़ें- महाधिवेशन में बोले राहुल सिर्फ कांग्रेस दे सकती है देश को दिशा
लूटकर गरीबों को खज़ाना अपना भरते हो… 'चमत्कार' ऐसा 'साहेब' कैसे करते हो? #PiyushGhotala #JanKiBaat pic.twitter.com/h8aJcfhH3i
— Congress (@INCIndia) April 11, 2018