आरयू संवाददाता,
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा का नाम लिए बिना उस पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने देश में गुस्सा फैलाने तथा युवाओं एवं किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोई दिशा नहीं मिल पाने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस ही केवल देश को दिशा दे सकती है।
राहुल ने सत्ताधारी सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है, देश को बांटा जा रहा है। इतना ही नहीं हिन्दुस्तान के एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाया जा रहा है। वहीं अपनी पार्टी के विषय में बताते हुए राहुल ने कहा कि हमारा काम जोड़ने का है। यह हाथ का निशान ही देश को जोड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का एक मात्र विकल्प केवल राहुल गांधी: कांग्रेस
देश के करोड़ों युवा थके हुए हैं, देश थका हुआ है। उन्हें समझ नहीं आता कि रोजगार कहां से मिलेगा। किसान, युवा मोदी की तरफ देखते हैं तो उन्हें रास्ता नहीं दिखता। वो गुस्से का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम प्यार का, भाईचारे का इस्तेमाल करते हैं। हमारी पार्टी हर काम सभी लोगों, सभी धर्मों और सभी समुदायों के लिए करती है। हमारा काम सीनियर नेताओं और युवाओं को जोड़ना है। हम सबको, देश की जनता को मिलकर देश को जोड़ने का काम करना होगा।
यह भी पढ़ें- मोदी का झूठा भाषण देश की जनता के साथ है धोखा: राहुल गांधी
इस महाधिवेशन का लक्ष्य कांग्रेस और देश को आगे का रास्ता दिखाने का है, महाधिवेशन भविष्य की बात करता है, बदलाव की बात करता है, लेकिन हमारी परंपरा रही है कि बदलाव किया जाता है किंतु बीते समय को भूला नहीं जाता। युवाओं की बात होती है, यदि युवा कांग्रेस को आगे ले जाएंगे तो जो हमारे अनुभवी नेता है, उनके बिना हमारी कांग्रेस पार्टी आगे नहीं जा सकती।
अपनी भूमिका को परिभाषित करते हुए राहुल बोले कि ‘मेरा काम युवा एवं वरिष्ठ नेताओं को जोड़ने का है। एक नई दिशा दिखाने का काम है। इस दौरान राहुल ने महाधिवेशन में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।