भाजपा का पलटवार, योगी आदित्‍यनाथ से सुशासन की सीख लें अखिलेश यादव

कानून-व्‍यवस्‍था व मंहगाई
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव। (प्रदेश प्रवक्ता , भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था व मंहगाई को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के हमले झेल रही भाजपा ने शनिवार को सपा अध्‍यक्ष पर पलटवार किया है। बीजेपी ने आज कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को धरातल पर आकर जनता का सुख-दुख जानना चाहिए। करोड़ों की गाड़ी में चलने वाले और वातानुकूलित पांच सितारा सुविधा में 24 घंटे बिताने वाले अखिलेश यादव महंगाई बढ़ने का बचकाना बयान दे रहे हैं, जबकि पिछले 70 सालों में 2014 के बाद का समय ही ऐसा रहा है, जिसमें महंगाई नहीं बढ़ी।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्तव ने हमला जारी रखते हुए कहा कि सुशासन और जनहित के लिये प्रशासन के गुर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए। पिछली सपा सरकार में जहां इंसेफलाइटिस प्रदेश के बच्चों का काल बन गया था। वहीं योगी सरकार आते ही इस समस्या के समाधान के लिये गंभीर प्रयास किए गए जिसके चलते इस साल इंसेफलाइटिस से होने वाली मौत का आंकड़ा 83 प्रतिशत घट गया है। जेईएस मृत्युदर भी 8.19 प्रतिशत से घटकर 3.22 प्रतिशत आ गयी।

यह भी पढ़ें- यूपी की बिगड़ी कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर राज्‍यपाल से मिले अखिलेश, कहा लखनऊ में बैठकें तो जिलों में हो रहीं हत्‍याएं

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें काम करती हैं, जबकि सपा, बसपा व कांग्रेस की सरकारों की तरह भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, तबादला उद्योग से धन उगाही को ही काम समझती हैं और जनहित के विषयों पर केवल गाल बजाती हैं। प्रदेश प्रवक्‍ता ने आज दावा किया कि विपक्षी दलों ने झूठ के बाजार में अफवाह का माल बेचने की कीमत बार-बार और लगातार चुनावों में पराजय के रूप में चुकायी है, लेकिन फिर भी वे झूठ बेचने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र मोदी सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जिसके शासन में जनता पर न तो महंगाई की मार पड़ी और न ही भ्रष्टाचार की।

यह भी पढ़ें- मायावती के बदले सुर, योगी सरकार को बताया सख्‍त व संवेदनशील, लापता AN32 विमान, हमीरपुर में मासूम से गैंगरेप व हत्या और बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें