योगी सरकार का विपक्ष पर पलटवार, उत्तर प्रदेश की छवि खराब कर रही सपा, बसपा व कांग्रेस

राज्‍य की छवि
श्रीकांत शर्मा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यरो, लखनऊ। विपक्ष द्वारा यूपी में कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे घिरी भाजपा सरकार ने सोमवार को विपक्ष पर पलटवार करते हुए राज्य की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। साथ ही भाजपा सरकार ने यह भी दावा किया कि प्रदेश में संगठित अपराधों पर पूरी तरह रोक लग चुकी है।

राज्य सरकार के प्रवक्‍ता व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस कानून-व्यवस्था की बदहाल तस्वीर पेश कर प्रदेश की छवि खराब कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध पर पूरी तरह अंकुश लग चुका है। कुछ स्थानों पर आपसी रंजिश में हत्या की घटनाएं हुई हैं। सरकार इस पर गंभीरता से कार्यवाही भी कर रही है।

यह भी पढ़ें- कानून-व्यवस्था सहित 25 मुद्दों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ सपा का प्रदेशव्या‍पी प्रदर्शन

इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश को ‘हत्या प्रदेश’ करार देने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ”अब अपराधियों को संरक्षण नहीं मिल रहा है। पिछली सरकार में अपराधी मुख्यमंत्री की सीट के पीछे बैठते थे। इनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती।

गौरतलब है कि अखिलेश ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा ”सहारनपुर के पत्रकार भाइयों की हत्या के बाद प्रयागराज में 12 घंटे में छह लोगों की हत्या। बिगड़ती कानून-व्यवस्था से उत्तर प्रदेश अब हत्या प्रदेश बनता जा रहा है। क्या भाजपा उत्तर प्रदेश की यही पहचान बनाना चाहती है? जब जनता को जान का भरोसा न हो तो फिर कैसा विकास और किस पर विश्‍वास?

यह भी पढ़ें- मायावती का कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा सूबे में मचा है जंगलराज

इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने भी आज कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया ”यूपी की भाजपा सरकार के शासन में कानून का नहीं, बल्कि गुण्डों, बदमाशों और माफियाओं का जंगलराज चल रहा है, जिस कारण अब पूरे प्रदेश में हर प्रकार के अपराध चरम पर हैं और हत्याओं की तो बाढ़ सी आ गयी लगती है। हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है, जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कल ट्वीट कर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें- कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से नाराज CM योगी, अफसरों को दिए ये निर्देश