आरयू वेब टीम। देशभर में आज होली के त्योहार के बीच कोरोना के आंकड़ों में आए उछाल ने सबको चौंका दिया है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 68 हजार 20 मरीज मिले है। जो कि पिछले साल 11 अक्टूबर से लेकर अब तक की अवधि में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। जबकि 291 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में संक्रमण के 68,020 मामले सामने आए, इसी के साथ देश में अबतक सामने आए कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 हो गए हैं। इन मामलों में से एक करोड़ 13 लाख 55 हजार 993 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इस समय देश में एक्टिव मामले पांच लाख 21 हजार 808 हो गए हैं, जबकि संक्रमण से मरने वालों का आंकाड़ा बढ़कर एक लाख 61 हजार 843 हो गया है।
आंकड़ों के अनुसार लगातार 19वें दिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई। वर्तमान में देश में कोविड-19 के 5,21,808 मरीज उपचाराधीन हैं जो कि कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 94.32 प्रतिशत रह गई है।
यह भी पढ़ें- लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, अब 24 घंटे में मिले 62,258 नए संक्रमित, 291 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र नंबर एक पर है। रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 40,414 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा, 108 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य में अब तक 2,71,3875 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 54,181 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 3,25,901 है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,726 नए मामले सामने आए थे।