आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कोरोना की संक्रमण दर में लगातार इजाफा हुआ है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में एक बार फिर से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, जो लोग इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अब राजधानी में मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा, हालांकि इस आदेश के अनुसार, निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वालों पर यह लागू नहीं होगा।
सरकार ने कोरोना के मामलों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए यह फैसला लिया है, हालांकि अगर आप अपने परिवार के साथ किसी चार पहिया वाहन में जा रहे हैं और आपने मास्क नहीं पहना है तो आपको किसी तरह का जुर्माना नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें- एक लाख 35 हजार तक पहुंची कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या, 40 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि दिल्ली में कोविड19 के कारण अगस्त में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जुलाई के आखिरी 10 दिन में कोरोना वायरस ने 14 लोगों की जान ली थी। यानी महामारी के कारण मौत होने के मामले में करीब तिगुनी बढ़ोतरी हुई है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक अगस्त को दो, दो अगस्त को तीन, तीन अगस्त को पांच, चार अगस्त को चार, पांच अगस्त को दो, छह अगस्त को एक, सात अगस्त को दो, आठ अगस्त को छह, नौ अगस्त को सात और दस अगस्त को आठ मौतें दर्ज की गईं।