आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने इस बार बिना परीक्षा के ही यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के स्कूलों में कक्षा छह, कक्षा सात, कक्षा आठ, कक्षा नौ और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- KGMU में भर्ती वृद्ध के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप, 65 डॉक्टर-कर्मी क्वारेंटाइन, UP के 11 जिलों में मिलें 75 नए पॉजिटिव
इस बारे में आज जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया है कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव से बचाव एवं नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से घोषित लॉकडाउन के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित किए जाने की दृष्टिगत सम्यक विचारोंपरांत माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा संचालित विद्यालयों की वर्ष 2019-20 के सत्र की कक्षा छह, सात, आठ, नौ और 11 के समस्त छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।