कोरोना की चपेट में आए योगी सरकार के तीसरे मंत्री, PGI में भर्ती

खेल मंत्री
खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चेतन चौहान के बाद रविवार को योगी सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

बलिया की फेफना से विधायक और खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्‍हें लखनऊ के एसजीपीजीआइ अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक उपेंद्र तिवारी के परिजनों का भी सैंपल लिया जाएगा। साथ ही अन्य लोगों को आइसोलेशन में रखने की तैयारी है।

वहीं उपेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि आज सुबह मेरी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है। विगत दस दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि अपनी कोरोना टेस्टिंग जरूर कराएं।

यह भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आए सपा नेता राम गोविंद चौधरी, भर्ती

जबकि मंत्री के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार तीन दिन पहले ही वे बलिया के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर की माता जी के निधन पर संवेदना जताने चंदौली गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्हें बुखार व सिर दर्द की शिकायत हुई। शनिवार को उनकी कोरोना जांच हुई और रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मंत्री पिछले काफी दिनों से लखनऊ में ही थे।

इससे पहले वाराणसी के अजगरा से विधायक कैलाश सोनकर भी पॉजिटिव आ चुके हैं। उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के बाद अब एमएलसी सुनील सिंह साजन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

वहीं आज प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1388 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। अब 12,208 कुल सक्रिय मामले की संख्या हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 23,334 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोरोना से 934 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के पूर्व डिप्‍टी मेयर अभय सेठ की कोरोना से PGI में मौत