कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही गरीबों का पेट भी भरें केंद्र व सभी राज्‍य सरकारें: मायावती

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के दौरान लॉकडाउन के बीच सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र व राज्‍य सरकारों पर निशाना साधा है। मायावती ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए सरकारों से कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही गरीबों का पेट भरने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें- आगरा को वुहान बनने से बचाने कि मेयर की गुहार पर बोलीं प्रियंका, सरकार जनता को बचाने के लिए उठाए सकारात्‍मक कदम

यूपी की पूर्व सीएम ने ट्विट करते हुए आज कहा कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ खासकर लाचार लाखों गरीब मजदूर प्रवासियों को पेट भर खाना उपलब्ध कराये। उन्‍होंने सवाल उठाते हुए आगे लिखा कि वरना भूख से तड़पते लोग कैसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर घातक कोरोना बीमारी से बच पायेंगे? सरकारी गोदामों का गल्ला आखिर किस दिन काम आएगा?

यह भी पढ़ें- आगरा न बनें वुहान: अखिलेश ने कहा, जांच-दवा न अस्‍पताल, क्‍वारेंटाइन सेंटर भी बेहाल, जागो सरकार जागो

वहीं अपने दूसरे ट्विट में मायावती ने कहा कि, वैसे बेहतर तो यही होगा कि सरकारें लॉकडाउन से पीड़ित इन लाखों मजलूम व मजबूर लोगों की जल्दी से जल्दी उचित व्यवस्था करके इन्हें इनके घरों में सुरक्षित भिजवाये तथा जीने के लिए फौरी तौर पर इनकी कुछ आर्थिक मदद भी जरूर करे, बीएसपी की पुनः यह मांग है। यहां बताते चलें कि मायावती ने कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया का ही सहारा लेकर प्रवासी मजदूरों व लॉकडाउन में फंसे अन्‍य लोगों को उनके घर पहुंचाने कि मांग की थी।

यह भी पढ़ें- UP के तीन जिलों में कोरोना की दस्‍तक, कानुपर-आगरा में तीन की मौत, लखनऊ सहित 15 जनपदों में मिलें नए पॉजिटिव