आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 71 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 12 सौ से अधिक लोगों की मौत भी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में 71,365 कोरोना के मामले सामने आए, जिसके बाद देश में आठ लाख 92 हजार 828 एक्टिव केस हो गए हैं, जबकि 1,72,211 लोग ठीक हुए। वहीं इसी अवधी में 1,217 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल मौतों की संख्या पांच लाख पांच हजार 279 हो गई है।
कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो अब ये आंकड़ा 892828 हो गया है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 454 प्रतिशत है। गौरतलब है कि मंगलवार को देश में कोविड-19 संक्रमण के एक लाख से भी कम नए मामले सामने आए थे। कल 67,597 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं मंगलवार को 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
यह भी पढ़ें- तीसरी लहर में कोरोना वायरस के एक दिन में मिलें दो लाख 64 हजार से अधिक संक्रमित, 315 मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 169 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 12.11 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।
अब तक कुल 74.46 लाख से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 71 हजार 726 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 74 करोड़ 46 लाख 84 हजार 750 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।