एक दिन में कोरोना ने भारत में ली 1,733 संक्रमितों की जान, सामने आए 1,61,386 मामले

कोरोना महामारी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना महामारी एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर रही है। भले ही संक्रमितों की संख्या कम हो रही हो, लेकिन बीते एक सप्ताह से एक भी दिन मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 1,733 मरीजों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 1,61,386 मामले सामने आए हैं। अब तक इस महामारी  के कुल मामलों की संख्या 4.16 करोड़ से अधिक हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटो के दौरान 1,733 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,97,975 हो गयी है।

वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,21,456 मामलों की कमी आयी है और अब 16,21,603 मरीज इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 94.60 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें- अलीगंज, आलमबाग व चिनहट समेत लखनऊ के इन इलाकों में मिलें कोरोना के करीब 12 सौ केस, लोहिया-PGI में दो संक्रमितों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 9.26 प्रतिशत दर्ज की गयी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 14.15 प्रतिशत दर्ज की गयी है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,95,11,307 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

संक्रमण के नए मामले आने से अब महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,16,30,885 हो गयी है। इस बीच, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 167.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- बड़ी उछाल के साथ देश में मिलें कोरोना के दो लाख 83 हजार सं‍क्रमित, 441 मरीजों की मौत, सक्रिय केस की संख्‍या पहुंची 18 लाख के पार