आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा बढ़ रहा है। लगातार तीन दिनों से 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को ये आंकड़ा 44 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि बीते 24 घंटे में साढ़े पांच सौ से अधिक संक्रमितों की जान चली गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,230 नए कोरोना केस आए, जबकि इसी अवधी में 555 संक्रमितों की जान चली गई है। केरल में सबसे ज्यादा 22,064 नए मामले सामने आए, हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 42,360 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
वहीं बात की जाए महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक के आंकड़े की तो कुल तीन करोड़ 15 लाख 72 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से चार लाख 23 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि तीन करोड़ 7 लाख 43 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है। कुल चार लाख पांच हजार 155 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र ने किया राज्यों को अलर्ट
इसके अलावा कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
केरल में लगातार तीसरे दिन कोविड के 22,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को कोविड के 22,064 नए मामले सामने आए और 128 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 लाख 49 हजार 365 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,585 हो गई। पिछले 24 घंटे में 1,63,098 नमूनों की जांच हुई और जांच संक्रमण दर 13.53 फीसदी दर्ज की गई।