कोरोना पीड़ितों के लिए केंद्र व राज्‍य सरकार के प्रयास जमीनी हकीकत में भी हों लागू: मायावती

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में भयावह होते कोरोना संक्रमण व ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर सोमवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी व मोदी सरकार को सलाह दी है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कोरोना पीड़ितों के लिए केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को जमीनी हकीकत में भी समय से लागू करे। इस दौरान मायावती ने देशभर के बसपा कार्यकर्ताओं से अपने सामर्थ्य के अनुसार कोरोना पीड़ितों की मदद का आह्वान भी किया।

बसपा प्रमुख ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से एक के बाद एक दो ट्वीट कर कहा कि केंद्र व यूपी सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा ऑक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिये, बीएसपी की ये मांग।

यह भी पढ़ें- मायावती की मांग, COVID-19 रोधी टीकों की कीमतों में एकरूपता रखने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाए केंद्र सरकार

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि, पूरे देश में बीएसपी के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेहद भयावह हैं। राजधानी लखनऊ में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। बेड मिल जाता है तो ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही है। वहीं, सरकार अब ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये कई कदम उठा रही है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस से अब आक्सीजन के टैंकर लखनऊ पहुंचे हैं। वहीं, सरकार ने वैक्सीन के और डोज का ऑर्डर दिया है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने की केंद्र सरकार से ऑक्‍सीजन सप्‍लाई पर विशेष ध्‍यान देने की मांग