आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण से पीड़ित भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की प्रयागराज में इलाज के दौरन हालत बिगड़ गई है। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआइ रेफर किया गया है।
केशरीनाथ त्रिपाठी की दो दिन पहले कोरोना संक्रमण की जांच की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह होम आइसोलेशन में थे। शुक्रवार सुबह तबीयत बिगडऩे पर उनको मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद उनकी सेहत को देखते हुए संजय गांधी पीजीआइ, लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।
इससे पहले गुरुवार को पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके परिवार के लोगों और निवास पर काम करने वाले स्टाफ समेत 15 लोगों ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया। उनके साथ बुधवार को एनसीजेडसीसी में आयोजित सम्मान समारोह में सम्पर्क में आने वाले कुछ लोग होम क्वारंटाइन हो गए हैं तो कई अतिथि दिल्ली और लखनऊ चले गए।
यह भी पढ़ें- सीने में दर्द कोरोना के नए स्ट्रेन में बड़ा खतरा, जानें इसके लक्षण
राहत की बात यह है कि केशरीनाथ त्रिपाठी के परिवार के लोगों और सभी स्टाफ की प्राथमिक रिपोर्ट निगेटिव आई है। केशरीनाथ त्रिपाठी, बुधवार को एनसीजेडसीसी में इटावा हिंदी सेवा निधि के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए थे। इसके बाद उनकी तबियत कुछ खराब थी। जांच कराने पर वह कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले थे। दूसरे दिन उनके पुत्र, पुत्र वधू, जूनियर स्टाफ के साथ मुंशी व रसोई में काम करने वाले लोगों समेत 15 लोगों ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई।