आरयू वेब टीम। भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कहर से लोगों मे दहशत का माहौल है। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना के 195 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 163 मरीज भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देश भर में पांच लोगों की मौत हो गयी है और 20 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना के चलते भारत में पांचवीं मौत का मामला सामने आया है, इटली के नागरिक ने आज राजस्थान के जयपुर में दम तोड़ा है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि आज कोरोना वायरस से जान गंवाने वाला पहले कोरोना वायरस से ठीक चुका था। कहा यह भी जा रहा है कि उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक है।
यह भी पढ़ें- सावधान! लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। आज 20 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 163 भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी शामिल हैं। वहीं, पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। यह आंकड़े शुक्रवार सुबह नौ बजे तक के हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से खतरे के बीच प्रधानमंत्री की देश से जनता कर्फ्यू की अपील, जानें इससे जुड़ी खास बातें
देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है। यहां 47 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं केरल में 28 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। अन्य राज्यों की बात करें तो यूप में 23, दिल्ली में 17, कर्नाटक में 15, लद्दाख में दस, पश्चिम बंगाल में एक, हरियाणा में 17, छत्तीसगढ़ में एक और गुजरात में दो लोग शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने कहा है कि अब तक देश में कोरोना वायरस के 206 मामलों की पुष्टी हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इनमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ देश में कोविड-19 के अभी 171 मामले हैं।’’ इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जो ठीक हो गये हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- COVID-19: लखनऊ में अब कोचिंग, जिम, पूल, क्लब, मल्टीप्लेक्स भी बंद, DM ने जारी किया आदेश
वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख 36 हजार के पार हो गई है। कोरोना वायरस से दुनिया भर से अब तक 9,881 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 2,42,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंतोनियो गुतरेस ने वैश्विक मंदी की आशंका जताई है।