15 मई तक Covid के चलते देशभर में बंद किए गए ASI के तहत आने वाले सभी ऐतिहासिक स्थल

केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृति मंत्रालय

आरयू वेब टीम। देश में बेकाबू कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए केंद्रीय सांस्कृति एवं पर्यटन विभाग (एएआइ) की तरफ से उन सभी केंद्रीय संरक्षित ऐतिहासिक धरोहरों और स्थलों को बंद करने का आदेश दिया गया है, जिनका देखरेख आर्किलॉजिटल सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से किया जाता है।

केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृति मंत्रालय का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जो अगले 15 मई तक जारी रहेगा। केंद्रीय सांस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस बारे में गुरुवार को ट्वीट कर कहा, कोरोना महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार ने आर्कियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को अगले 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में कांग्रेस प्रत्‍याशी रिजाउल हक की कोरोना से मौत

कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा केस भारत में ही आ रहे हैं। संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा अब दो लाख से अधिक तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 200,739 नए कोरोना केस आए और 1038 लोगों की जान चली गई है, हालांकि 93,528 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 184,372 नए केस आए थे। पिछले साल दो अक्टूबर के बाद से बीते दिन देश में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट करीब 89 फीसदी है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत का दूसरा स्थान है।

यह भी पढ़ें- देश में दिल दहलाने वाला आंकड़ा आया सामने, 24 घंटे में मिले दो लाख से अधिक कोरोना संक्रमित, 1038 मरीजों की गई जान