आरयू इंटरनेशनल डेस्क। कोरोना महामारी के चलते कनाडा सरकार ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को 30 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। ये प्रतिबंध 21 जुलाई को खत्म होने वाला था, लेकिन अब ये 21 अगस्त तक लागू रहेगा। कोविड -19 की दूसरी लहर और कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के कारण कनाडा में पहली बार 22 अप्रैल को लगाए जाने के बाद से ये चौथी बार है जब प्रतिबंध को बढ़ाया गया है।
हेल्थ कनाडा की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिबंध का विस्तार सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह पर आधारित था। साथ ही कनाडा ने इनडायरेक्ट रूट के माध्यम से भारत से कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए तीसरे देश के प्री डिपार्चर कोविड टेस्ट से संबंधित आवश्यकता को भी बढ़ा दिया है। कनाडा के लिए प्रस्थान के दूसरे प्वाइंट पर जुड़ने वाले भारत के यात्रियों को कनाडा के लिए अपनी यात्रा जारी रखने से पहले एक जरूरी प्री डिपार्चर कोविड निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता होगी।
ये घोषणा तब हुई है, जब कनाडा ने देश में यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने के उपायों की घोषणा की। कनाडा ने कहा कि देश में अगर कोरोना की स्थिति ठीक रही तो वो सात सितंबर से अपनी सीमाओं को किसी भी पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए खोल देगा, जिन्होंने कनाडा में प्रवेश करने से कम से कम 14 दिन पहले कनाडा-स्वीकृत वैक्सीन की सरकार के साथ टीकाकरण का पूरा कोर्स पूरा कर लिया है और जो विशिष्ट प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करें।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद ओमान ने भारत-पाकिस्तान समेत 24 देशों पर लगाया ट्रैवल बैन
इस दिशा में पहले कदम के रूप में पूरी तरह से टीका लगाए गए अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों को नौ अगस्त को गैर-आवश्यक यात्रा के लिए देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, जब तक कि उन्होंने कनाडा में प्रवेश करने से कम से कम 14 दिन पहले अपना टीकाकरण पूरा कर लिया हो। पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को भी नौ अगस्त से आगमन के बाद के टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी।