आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन की चेतावनी के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर लखनऊ के गोमती नगर स्थित फन मॉल को प्रशासन ने गुरुवार को सील कर दिया है। सदर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल त्रिपाठी ने फन माल में जांच की, जिसमें तमाम खमियां मिलने पर माल को सील कर दिया।
जिला प्रशासन ने मॉल के अंदर मौजूद सभी प्रतिष्ठान के मालिकों को तत्काल दुकान बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कर्मचारियों को मॉल के अंदर से बाहर निकाल दिया। मॉल के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। बाकी के सारे कर्मचारियों को बाहर कर मॉल के बाहर तालाबंदी कर जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने साफ किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे आने वाले दिनों में जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था या प्रतिष्ठान चाहे कितना बड़ा भी हो, अगर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
माल को बीते 20 मार्च को ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी की गई थी। इसके बावजूद माल में बिना मास्क लोगों को एंट्री दी जा रही थी। इससे पहले गोमतीनगर स्थित सैवी ग्रैंड होटल को भी पार्टी करने पर सील किया गया था।
यह भी पढ़ें- अब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व पत्नी को हुआ कोरोना
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर अभी माल और होटल की जांच की जा रही। कोरोना के लगातार संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी तरह की पार्टी व सार्वजनिक कार्यक्रमों को न करने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में पार्टी आयोजन करना गैर कानूनी हो गया है। सभी को प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहिए। राजधानी में किसी भी तरह की पार्टी या सार्वजनिक समारोहों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है।
बता दें, मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बुधवार को ही कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे। फन माल के अलावा समिट बिल्डिंग का माय बार भी प्रशासन ने सील कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग व सर्विलांस में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी कोविड नियंत्रण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें।