आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर की संदिग्ध हाल में पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) की 35वीं बटालियन के परिसर में बने स्विमिंग पूल में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर व एडीसीपी क्राइम समेत लखनऊ कमिश्नरेट के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और इंस्पेक्टर के शव को पूल से बाहर निकाला। साथ ही आगे की जांच शुरू कराई है।
मृतक इंस्पेक्टर की पहचान अश्विनी चतुर्वेदी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अश्विनी चतुर्वेदी आज सुबह करीब आठ बजे महानगर स्थित पीएसी के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गए थे। काफी देर तक बाहर न आने और घर न पहुंचने पर उनकी तलाश शुरू हुई। काफी देर बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर पूल से शव बरामद किया।
अश्विनी चतुर्वेदी मूल रूप से अंबेडकरनगर के रहने वाले थे और लखनऊ के लेखराज इलाके में अपने भतीजे और भांजे के साथ रहते थे। वह पूर्व में चिनहट थाने के प्रभारी थे, लेकिन एक कथित कस्टोडियल डेथ के मामले के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया था। वर्तमान में उनकी तैनाती क्राइम ब्रांच में थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर किस परिस्थिति में डूबे इसे पता लगाने का कोशिश की जा रही है।
वहीं मौके पर मौजूद डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि ये घटना शुक्रवार दोपहर करीब सवा 12 बजे की है। महानगर थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली थी, जिसमें कहा गया था कि 35वीं बटालियन के स्विमिंग पूल में लखनऊ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी की डूबने से मौत हो गई है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के अलावा एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर उन्हें बाहर निकाला। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि शुक्रवार सुबह वे यहां पर स्विमिंग करने के लिए आए हुए थे, लेकिन पूल से बाहर नहीं निकले।
यह भी पढ़ें- बंथरा में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी लग्जरी बसों में आग, मचा हड़कंप
डीसीपी ने कहा कि शुरुआती जांच में डूबने की वजह से मौत होने की बात सामने आ रही है, हालांकि इस मामले में हर एंगल पर जांच की जा रही है। मृतक इंस्पेक्टर के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है, वह भी जल्द ही यहां पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मृतक इंस्पेक्टर के शरीर पर किसी प्रकार का चोट का निशान नहीं मिला है। पूछताछ में मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने भी सुबह सात से आठ बजे के बीच स्विमिंग करने के लिए आने की बात कही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।