आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
क्यूबा की राजधानी हवाना के जोस मार्टी हवाई अड्डे से 104 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला बोइंग 737 विमान कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सौ से अधिक लोगों के मरने की सूचना है।
यह भी पढें- गो एयर विमान के इंजन में आयी खराबी, बाल-बाल बचे 112 यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोइंग 737 विमान ने हवाना के जोस मार्टी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ समय बाद प्लेन में आग लग गई। फ्लाइट के क्रैश होने के बाद वहां आसपास धुंए का गुबार देखा गया, जिसके बाद दुर्घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया।
यह भी पढें- लैंडिंग के दौरान काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 50 की मौत
क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल ने बताया स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान में यात्रियों समेत चालक दल के कुल 114 लोग सवार थे। इस हादसे में केवल तीन लोग जीवित बच पाए हैं, जोकि गंभीर रूप से घायल हैं। यह विमान घरेलू उड़ान के तहत हवाना से होलगुइन शहर जा रहा था। विमान में पांच बच्चों समेत कुल 104 यात्री सवार थे। इसके अलावा विमान में चालक दल के नौ सदस्य भी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एयरपोर्ट के पास काला धुआं उड़ता नजर आ रहा था। फिलहाल दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढें- ईरान में यात्रियों से भरा विमान क्रैश, 66 की मौत