AKTU ने तैयार की कोरोना से बचाव के लिए करेंसी नोट डिसिंफेक्टेंट काउंटिंग मशीन

एकेटीयू
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के बीच खुद को सुरक्षित रखना इस समय सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस चुनौती के मद्देनजर राजधानी लखनऊ की एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज ने कोरोना से जंग को आसान बनाने वाली दो डिवाइस तैयार की है। इन डिवाइस के जरिये करेंसी से कोरोना का इंफेक्शन रोका जा सकेगा और सार्वजनिक जगहों पर कोरोना पेशेंट्स डिटेक्ट करना आसान हो जाएगा। डॉक्टर अनुज कुमार शर्मा की टीम ने कोविड-19 के मद्देनजर  करेंसी नोट डिसिंफेक्टेंट/नोट काउंटिंग मशीन और कोविड -19 स्कैनर रोबोट का आविष्कार किया है।

करेंसी डिसइंफेक्टेंट मशीन को मात्र 15 से 18 हजार में तैयार किया गया है। ये मशीन एक बार में सौ से हजार नोट डिसइंफेक्ट कर सकती है। इस मशीन की एक और सबसे बड़ी खासियत ये है कि मशीन नोट सनिटाइज करने के साथ-साथ नोट गिन भी सकती है। ऐसे में इसे कैश काउंटर और बैंक्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मेकेट्रोनिक्स डिपार्टमेंट के डॉक्टर अनुज बताते हैं की इस मशीन की डिमांड भी आ रही है और जल्दी ही इसे प्राइवेट फर्म्स के साथ मिलकर मार्केट में उतारा जाएगा।

नोट डिसिंफेक्टेंट मशीन के साथ ही साथ डॉक्टर अनुज की टीम ने कोविड-19 स्कैनर रोबोट का भी आविष्कार किया है। डॉक्टर अनुज ने अंबलिका इंस्टीट्यूट के शिवम् टंडन और प्रोफेसर शेखर टंडन के साथ मिलकर किया ये डिवाइस तैयार की है। रोबोट की कीमत लगभग 80 हजार रुपए है और इसकी खासियत ये है की ये रोबोट ह्यूमन इंटरवेंशन को बिल्कुल खत्म करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें- प्रयोगशालाओं का लोकार्पण कर बोले CM योगी, कोरोना के साथ संचारी रोगों को रोकना भी हमारी वरीयता

इस रोबोट के प्रोटोटाइप को खासकर एंट्री गेट्स के लिए बनाया गया है जहां पर ये रोबोट आने वाले लोगों का खुद थर्मल स्कैनिंग करेगा और उनकी डिटेल्स और मेडिकल डीटेल्स लेने के बाद ही आंदर जाने की अनुमति देगा। ये रोबोट एक तरह से एंट्री गार्ड का काम करेगा जो सारी इंक्वायरी पूरी होने पर ही गेट पास निकाल कर अंदर जाने की देगा। इस रोबोट को ऑफिस, स्कूल्स, कॉलेज और हॉस्पिटल्स के बाहर लगाया जा सकता है।

जब से इस खास तरह की मशीन की फोटो सोशल मीडिया पर आई है, तब से यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस नोट सैनेटाइज करने वाली मशीन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के अनुज शर्मा और उनकी टीम को बधाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब तक इस ट्वीट पर 400 से ज्यादा लाइक्स और 50 रिट्वीट आ चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लोग इस पोस्ट के नीचे कमेंट भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी का अफसरों को निर्देश, UP में कराएं प्रतिदिन 35 हजार कोरोना टेस्‍ट