आरयू ब्यूरो, कानपुर। कानपुर में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। फजलगंज इलाके के गड़रियनपुरवा में साइकिल पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से फैक्ट्री में फंसे पांच कर्मियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने फैक्ट्री में फंसे 11 मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाया है, जबकि घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि दीपक कटारिया एसके इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। उनकी फैक्ट्री में साइकिल की गद्दी और पैडल बनाए जाते हैं। आज तड़के करीब चार बजे के आसपास फैक्ट्री में शॉटसर्किट के कारण आग लग गई। जिसके बाद फैक्ट्री के मालिक दीपक कटारिया में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं मौके पर दस से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। गद्दी के फोम का सामान होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला।
बताया गया है कि आग में फंसे 11 मजदूरों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे जय प्रकाश, नरेंद्र उर्फ दिन्नू सैनी और प्रदीप उर्फ राजू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीएम विशाख, डीसीपी सेंट्रल रवींद्र कुमार समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- नाका में मोबाइल एसेसरीज की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
मृतकों की पहचान उन्नाव जनपद निवासी जयप्रकाश सिंह (50) पुत्र राजेन्द्र सिंह परिहार, कानपुर के सचेण्डी निवासी नरेंद्र उर्फ दिन्नू सैनी (40) पुत्र स्व0 महावीर सैनी, कानपुर नगर के छतरपुर निवासी प्रदीप उर्फ राजू (28) पुत्र राम कुमार गौतम के रूप में हुई है। भीषण आग में पूरी फैक्ट्री जल गई है।