दबंगई से परेशान परिवार ने CM आवास के पास की आत्‍मदाह की कोशिश

आत्‍मदाह की कोशिश
परिवार को बचाने पहुंची पुलिस। (फोटो-आरयू)

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। दबंगों की दबंगई और पुलिस की मदद न मिलने से परेशान एक बार फिर एक परिवार ने लखनऊ पहुंच कर आत्‍मदाह की कोशिश की। पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को गौतमपल्ली इलाके में स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास के समीप आत्‍मदाह करने के लिए खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया। इससे पहले परिवार आग लगा पता मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें पकड़ लिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उन्‍हें हिरासत में लेकर गौतमपल्ली कोतवाली ले गई। पूछताछ में पता चला कि पीड़ित बस्ती जिले के मोहल्ला कटरा थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली लक्ष्मी देवी है। वह अपने बेटे किशन और भतीजे चुन्ने के साथ आत्‍मदाह करने के लिए सीएम आवास पहुंची थी।

आत्‍मदाह की कोशिश
थाने में पीडित परिवार। (फोटो-आरयू)

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह लोग मौसमी का ठेला लगाते हैं। घर के रास्ते में लक्ष्मीना देवी का घर है, जिनकी दो बेटी निशा एवं शालिनी हैं। वह अपने घर के रास्ते से ठेला ले जाने से मना करती हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद एक दिन लक्ष्मीना देवी ने ठेला ले जाते समय रास्‍ते में पलट दिया और उसके ऊपर गोबर से भरी बाल्टी फेंक दी, जिसके बाद विवाद बढ़ा और धक्का-मुक्की भी हुई।

यह भी पढ़ें- पुलिस में सुनवाई न होने से परेशान युवक ने विधानसभा पर किया आत्‍मदाह का प्रयास

विवाद के बाद लक्ष्मीना ने मेरे बेटे और भतीजे पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवा दिया। केस दर्ज होने के बाद हम सभी डरे हुए हैं और न्‍याय के लिए थानों का चक्‍क्‍र लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

अपनी चाची के साथ आत्मदाह करने आए चुन्ने ने कहा कि उसे यूपी 100 के पुलिसकर्मियों ने बताया कि हम लोग जानते हैं कि आप निर्दोष हो, महिला गलत आरोप लगा रही है, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। पीड़ित अपनी चाची को लेकर एसपी के यहां गया लेकिन मदद नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- RSS कार्यकर्ता को बचाने में लगी पुलिस तो महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्‍मदाह का प्रयास

वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि वह अपनी समस्‍या लेकर डीआइजी कार्यालय भी गए। मगर उन्‍हें भगा दिया गया और साहब से मिलने नहीं दिया गया। जिसके बाद कोई प्रताडि़त परिवार ने सुनवाई न होने और पुलिस के रवैये से परेशान कोई रास्‍ता न निकलने पर आत्‍मदाह करने सीएम आवास पहुंचे।

वहीं इस संबंध में पांच कालिदास के चौकी इंचार्ज का कहना है कि कोतवाली बस्ती के इंस्पेक्टर से बातचीत की गई। और पीड़ित परिवार को भी समझा-बुझा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आश्‍वस्‍त कर वापस भेजा गया।

यह भी पढ़ें- दबंगों से परेशान बुजुर्ग महिला ने नेत्रहीन पति के साथ की विधानसभा के सामने आत्‍मदाह की कोशिश, हड़कंप