दबंगों और पुलिस से परेशान महिला ने मासूम के साथ विधानसभा पर किया आत्‍मदाह का प्रयास

आत्मदाह
आत्मदाह करने से बचाने के बाद महिला को मासूम समेत कोतवाली ले जाती पुलिस। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की लाख चेतवानियों के बाद भी यूपी पुलिस पीडि़तों के सामने अपना बर्बर चेहरा दिखाने से बाज नहीं आ रही है। दबंगों और पुलिस से त्रस्‍त होकर आज एक महिला ने मासूम के साथ विधानसभा के सामने आत्‍मदाह का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिस की सक्रियता के चलते उसे समय रहते बचा लिया गया है। फिलहाल सीतापुर निवासी पीडि़ता को हजरतगंज थाने ले जाकर पुलिस उसकी शिकायतों के संबंध में बातचीत कर रही है।

यह भी पढ़े- दबंगो के जमीन कब्‍जा करने पर महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्‍मदाह का प्रयास, हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले के तम्‍बौर क्षेत्र की निवासिनी गुलाबा गोद में चार साल के मासूम को लेकर विधानसभा के सामने पहुंचकर आत्‍मदाह करने जा रही थी, तभी पुलिस ने उसे बचा लिया। गुलाबा ने मीडिया को बताया कि पट्टीदार उसकी जमीन कब्‍जा करना चाहते है, साथ ही आए दिन परिवार वालों को मारने-पीटने के अलावा तरह-तरह से प्रताडि़त करते है।

यह भी पढ़े- पुलिस भर्ती के लिए अभ्‍यार्थिंयों ने किया विधानसभा का घेराव, दी आत्‍महत्‍या की चेतावनी

तम्‍बौर थाने की पुलिस दबंगों से मिली हुई है, यही वजह है कि उचित कार्रवाई करने की जगह वह उनका साथ दे रही है। वह राज्‍यपाल समेत स्‍थानीय पुलिस प्रशासन से भी शिकायत करने के बाद हर तरफ से हार चुकी है। इन परिस्थितियों में वह जीना नहीं चाहती है। इसीलिए जान देने जा रही थी।

यह भी पढ़े- दबंगों से त्रस्‍त चार महिलाओं ने विधानभवन के सामने किया आत्‍मदाह का प्रयास

सीओ हजरतगंज अवीनाश मिश्रा ने बताया कि महिला से बातचीत करने के अलावा तम्‍बौर पुलिस से पूरी जानकारी लेने के साथ ही उच्‍चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।