आरयू वेब टीम। भारत में अब हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के मामले डरा रहे हैं। गुरुवार को आए आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे के दौरान भारत में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है। वहीं भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। इसके अलावा 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,093 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.53 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.43 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,14,479 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.07 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- देश में फिर पांव पसार रहा कोरोना, दो हजार से अधिक मिले संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह दस लाख के पार चले गए थे।