आरयू संवाददाता, बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां दिवाली पर घर लौट रहे युवक की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक में आग लग गई। बाइक सवार युवक जिंदा जल गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक भी जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान खेकड़ा के अहिरान मोहल्ला निवासी रोहित पुत्र सतीश के रूप में हुई है। त्योहार के दिन घटना की जानकारी मिलने पर युवक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि रोहित गजरौला की एक दवाई कंपनी में काम करता था और दिवाली पर अपने घर वापस लौट रहा था। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव की है।
यह भी पढ़ें- शहीद पथ पर तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, बाप-बेटी समेत चार की दर्दनाक मौत, महिला की हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय रोहित आज बाइक से बागपत से बड़ौत की ओर जा रहा था। सिसाना गांव में पहुंचने पर अचानक ट्रैक्टर-ट्राली सामने आ गई। बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद बाइक में आग लग गई। युवक रोहित गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद हाईवे पर भगदड़ मच गई।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, मौंके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग बुझाई और युवक को अस्पताल पहुंचाया है। जहां पर चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। कोतवाली एसआइ सुरेंद्र सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया, जिसके बाद बाइक को हटा कर जाम खुलवाया गया।