शहीद पथ पर तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्‍कर, बाप-बेटी समेत चार की दर्दनाक मौत, महिला की हालत गंभीर

तेज रफ्तार बस
दुर्घटना के बाद कबाड़ में बदल गयी कार।

आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ इलाके के शहीद पथ पर शुक्रवार शाम दिल दहला देने वाली एक दुर्घटना हो गयी। तेज रफ्तार बस की टक्‍कर के बाद ट्रक व बस के बीच बुरी तरह से दबी कार में बाप-बेटी समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी है। महिला को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।

तेज रफ्तार बस

बताया जा रहा है कि बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र निवासी राज नारायण आज दवा लेने व कुछ अन्‍य काम के लिए स्विफ्ट कार से परिजनों के साथ लखनऊ आए थे। कार राज नारायण चला रहे थे, जबकि उनके साथ उनकी 14 वर्षीय बेटी अंजलि के अलावा रामदुलारी, माया देवी व पूनम भी थीं। काम निपटाने के बाद शाम को सभी कार से वापस घर लौट रहे थे, तभी पीजीआइ के सेक्‍टर आठ शहीद पथ पर आगे चल रहे ट्रक के चालक ने एकाएक ब्रेक मार दी।

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार से ऑडी दौड़ा रही युवती ने भर्ती परीक्षा देने जा रहे युवक को मारी टक्कर, 30 फुट ऊंची छत पर जा गिरा, दर्दनाक मौत

राजनारायण ने किसी तरह कार को रोकते हुए ट्रक में घुसने से बचाया ही था कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही प्राइवेट बस ने कार को जोरदार टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि कार के परखच्‍चे उड़ने के साथ ही कार ट्रक से जा टकराई, दूसरी ओर टक्‍कर मारने के बाद भी रफ्तार की वजह से बस एक बार फिर कार में जा टकराई दो भारी वाहनों के बीच फंसी कार पूरी तरह से पिचक का क्षतिग्रस्‍त हो गयी, जबकि घटना को अंजाम देने के बाद बस व ट्रक चालक मौके से भाग निकले।

तेज रफ्तार बस

घटना की सूचना लगते ही पीजीआइ पुलिस के साथ आइपीएस अफसर चारू निगम व सतीश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्‍कत के बाद कार में बुरी तरह से फंसे घायलों को नहीं निकाला जा पा रहा था। करीब घंटे भर के प्रयास के बाद एसडीआरएफ को भी इसकी सूचना दी गयी।

यह भी पढ़ें- आलमनगर में जबरदस्‍त ब्‍लास्‍ट के बाद ढही दुकान, कर्मचारी की मौत

सूचना पाकर डीएसपी आत्‍म प्रकाश के नेतृत्‍व में पहुंची 20 सदस्‍यी टीम ने कार काटकर किसी तरह पांचों घायलों को पुलिस की सहायता से अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने राजनारायण उनकी बेटी अंजली के अलावा रामदुलारी व माया देवी को भी मृत घोषित कर दिया, जबकि पूनम को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- UP में सड़क दुर्घटना में दो सब इंस्‍पेक्‍टर की मौत, CM योगी ने व्‍यक्‍त किया दु:ख

वहीं घटना के बाद शहीद पथ पर काफी लंबा जाम लग गया। पीजीआइ पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार, बस व ट्रक को सड़क से किनारे कर अपने कब्‍जे लेते हुए बस व ट्रक चालक का पता लगा रही है।

तेज रफ्तार बस