आरयू वेब टीम। कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। कार की ट्रक से टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में शामिल लोग आंध्र प्रदेश के पेनकोंडा जिले के थे।
बताया जा रहा है कि चिक्कबल्लापुर के बेंगलुरु-हैदराबाद नेशनल हाईवे 44 पर सुबह सवा सात बजे करीब एक टाटा सूमो कार हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में आठ की दर्दनाक मौत, दर्जनभर घायल, होटल भी ढह गया
पुलिस के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। टक्कर के कारण कार के दरवाजे जाम हो गए और पीड़ितों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को उन्हें तोड़ना पड़ा। मृतक आंध्र प्रदेश के गोरंटला का रहने वाले था और बेंगलुरु के होंगसंद्रा में रहते थे।