दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग
बोगी से उठतीं आग की लपटें।

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड में दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग देख बोगी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते सभी यात्रियों को ट्रेन की कोच से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट बताई जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई है। ये हादसा कांसरो के नजदीक हुआ है। हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं सोशल मीडिया पर दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की तस्वीरों को देखकर हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन लोको पायलट, ड्राइवर और रेलवे स्टाफ की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने का पता चलते ही लोको पायलट ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाकर जंगल में ट्रेन रोक दी, जिसके बाद आनन-फानन में सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद कोच को ट्रेन से अलग करके बाकी डिब्बों को भी बचा लिया गया। आग का शिकार ट्रेन की सी-फोर बोगी हुई थी। कोच को अलग करने के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर पांच लोगों की मौत

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग पर हादसे के बाद जल्दी ही काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि शॉर्टसर्किट की वजह से आज दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के सी-फोर डिब्बे में आग लग गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, किसी को चोट नहीं आई है। हादास शताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या 199400 में हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर दोपहर के 12.10 पर आग लगी थी।

वहीं हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि, दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज के पास आग लगने की खबर मिली है। बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल की कृपा से हादास में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद की दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आठ लोग झुलसे