दिल्‍ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्‍यादा होना चिंता की बात, सरकार करे नियंत्रित: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश में लगातार 19 वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को देशभर में जगह-जगह मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बिना किसी पार्टी का नाम लिए सरकार से दाम को नियंत्रित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- तेल की कीमतों में एजाफा जारी, पहली बार 80 रुपए के उपर पहुंचा डीजल का दाम

मायावती ने आज अपने ट्विटर अकाऊंट से ट्विट कर कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोलियम पदार्थों की नियमित तौर पर हर दिन बढ़ती कीमत के बाद अब डीजल की कीमत पहली बार पेट्रोल से भी ज्यादा हो गई है, यह हर प्रकार से काफी चिंता की बात है। उन्‍होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए आगे कहा कि, सरकार इसपर (डीजल के दाम) प्रभावी नियंत्रण करे, यह बीएसपी की मांग है।

यह भी पढ़ें- लगातार 18वें दिन तेल की कीमत में बढ़ोतरी, देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल

यहां बताते चलें कि देश में पिछले 19 दिनों से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल काफी सस्‍ता होने के बाद भी इस महीने पेट्रोल के दाम में करीब आठ रुपए, जबकि डीजल के रेट में लगभग दस रुपए की कुल बढ़ोतरी हो रही है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही जनता पर यह मार काफी भारी पड़ रही है। तेल के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस व सपा समेत अन्‍य विपक्ष दल सड़कों पर उतरकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर जनता की दिक्‍कतों का हवाला देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग कर रहें हैं।

…सरकार इसे करे जल्‍दी पूरा

वहीं कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का बुधवार को दर्जा दिए जाने को लेकर भी आज मायावती ने ट्विट किया है। यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने एक अन्‍य ट्विट में कहा कि, जेवर की तरह लंबी प्रतीक्षा के बाद कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्‍ट्रीय दर्जा मिलना खासकर यूपी के लिए अच्छी बात है, क्योंकि जगजाहिर है कि बुद्धिस्ट सर्किट के तहत कुशीनगर एयरपोर्ट को पीपीपी माडल पर विकसित करने की तैयारी बीएसपी शासनकाल में शुरू हुई थी, अब सरकार इसे जल्द पूरा करे।