आरयू वेब टीम। दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़े के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने टेस्टिंग काफी बढ़ाई है इसलिए मामले बढ़ें हैं। यहां हालात पूरी तरह से काबू में हैं। शनिवार को केजरीवाल ने कहा कि रिकवरी रेट और मृत्युदर के मामले में हम काफी बेहतर कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ये खुश होकर बैठ जाने या लापरवाही का ये वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि एहतियात लगातार बरतनी है और काफी सतर्क रहना है।
साथ ही हाल के दिनों में राजधानी में लगातार कोरोना के केस बढ़ने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में कोरोना के मामले इसलिए बढ़े हैं, क्योंकि हमने टेस्टिंग काफी ज्यादा बढ़ाई है। अगर हम टेस्टिंग कम कर देते तो केस कम हो जाते। लेकिन हमें आकड़ो की चिंता नहीं है। हमने टेस्टिंग बढ़ा कर कोरोना पर हमला कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Covid-19: बदहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केजरीवाल सरकार ने कि रोजगार बाजार की शुरुआत, मिलेगी जॉब
केजरीवाल ने आगे कहा कि कहा, हमारा प्रयास रहा है कि कोरोना के कारण मृत्यु नहीं होनी चाहिए। कल मौत का आंकड़ा गिरकर 13 पर आ गया है जो कुल केसेस के 0.4 प्रतिशत है। ये देश में सबसे कम है। उन्होंने कहा, 15 अगस्त से अब तक कोरोना से मौत की दर देश में 1.7 है लेकिन दिल्ली में ये एक फीसदी है। रिकवरी रेट देश में 77 फीसदी है लेकिन दिल्ली में 87 फीसदी है।
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में टेस्टिंग लगभग दोगुनी हो गई है, कल 37,000 टेस्ट हुए। पॉजिटिविटी रेट बढ़ नहीं रहा है, राष्ट्रीय औसत 7.5 प्रतिशत के करीब है और हमारा आठ प्रतिशत के करीब है। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के कारण 1089 लोगों की जान गई है और 86432 नए मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस बढ़कर 40,23,179 हो गए हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केस 8,46,395 हैं।